मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र के बीच मेट्रो अगस्त तक चालू करने का मिला टास्क
पटना.मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच सबसे पहले मेट्रो चलेगी। सरकार ने काम में तेजी लाने के लिए 14 नवम्बर को कैबिनेट से 115.10 करोड़ की राशि मंजूर की है। इस पैसे से एक मेट्रो ट्रेन सेट की खरीदारी, ट्रैक बिछाने समेत अन्य कार्य करनी है।
टीम ने मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस स्टैंड तक मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि करीब आधा दर्जन प्वाइंट पर स्लैब चढ़ाने का काम बाकी है। वहीं, एक भी जगह अभी तक एलिवेटेड मेट्रो के स्टेशन का निर्माण नहीं हुआ है। अधिकांश जगह ज्वाइंट का काम बाकी है। मेट्रो के अधिकारियों के दावे के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर का 75 फीसदी कार्य पूरा हो गया है।
किस प्वाइंट पर क्या स्थिति
मलाही पकड़ी के दोनों तरफ स्टेशन का निर्माण चल रहा है।
बाइपास के पास 90 फीट पर स्लैब जोड़ने का काम बाकी है।
खेमनीचक में पिलर निर्माण चल रहा है। यह इंटर एक्सचेंज स्टेशन है।
भूतनाथ के पास भी स्टेशन बनाने का काम चल रहा है।
जीरो माइल के पास एलिवेटेड मेट्रो का निर्माण चल रहा है। यह बाइपास ओवर ब्रिज के उत्तर तरफ है।
पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के तरफ बाइपास से दक्षिण मुड़ेगी। यहां स्लैब चढ़ाने का काम बाकी है।
ये 5 स्टेशन होंगे : प्रायोरिटी कॉरिडोर की एलिवेटेड परियोजना में 5 स्टेशन हैं। इनमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (आईएसबीटी), जीरोमाइल, भूतनाथ रोड, खेमनीचक, मलाही पकड़ी शामिल हैं। पहले चरण में इन मेट्रो स्टेशनों से यात्री सफर करेंगे।