Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“दलसिंहसराय:विद्यापतिनगर बढ़ौना के सुमित बने इसरो के वैज्ञानिक,दिया बधाई 

“दलसिंहसराय:विद्यापतिनगर प्रखंड के बढ़ौना गांव के छात्र सुमित कुमार राय ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की प्रतियोगी परीक्षा पास कर भारत देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिक का पद प्राप्त किया है. इसके पिता कृष्णानंद राय पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान शहर में बीएसएनएल में कार्यरत हैं. माता महावती देवी गृहिणी हैं. पांच भाई बहन में सुमित दूसरी संतान हैं.

 

 

सुमित ने प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय से प्राप्त की. मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई हिंदी माध्यम से पिता के पास रहकर पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान शहर के सरकारी स्कूल से की. बीटेक कोलकाता से कर मैकेनिकल इंजीनियर बने. इसके बाद ताइवान में डिजाइन इंजीनियर की नौकरी की. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को जारी रखा. एमटेक व ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की तैयारी पूरी की.

 

 

गेट की परीक्षा में पांच सौवें रेंक हासिल कर सुमित इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेट(आईओसीएल) में ग्रेड ए ऑफिसर का पद हासिल किया. इससे पूर्व रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ( आरआरबी ) द्वारा जेई परीक्षा पास की. सुमित ने आईओसीएल में बतौर पदाधिकारी रहते भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आयोजित परीक्षा की तैयारी की. वर्ष 24 जनवरी माह में इसरो की परीक्षा दी. जून माह में सफल परिणाम आने के बाद सितंबर 24 में केरला के त्रिवेंद्रम में मौखिक परीक्षा दी. 17 दिसंबर को रिजल्ट आया. और सुमित इसरो के साइंटिस्ट पद के लिए सुयोग्य चुन लिये गये.इसे लेकर लोगों ने बधाई दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!