खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को मारी गोली,शूटिंग अकादमी में सुसाइड; पांव से दबाया बंदूक का ट्रिगर
भोपाल के रातीबड़ इलाके में स्थित शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। घटना रविवार शाम की है। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने शूटिंग अकादमी में सोफे पर बैठने के बाद बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मारी है। उसने गन का ट्रिगर पांव से दबाया।
चौकीदार ने गोली चलने की आवाज सुनी तो जाकर चेक किया। उसे नाबालिग बेसुध हालत में खून से लथपथ मिला। चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह हमीदिया अस्पताल में परिजन की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम होगा।
अशोक नगर के खेल अधिकारी का बेटा था मृतक
रातीबड़ थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान यथार्थ रघुवंशी (17) पिता अरुण रघुवंशी के रूप में की गई है। यथार्थ अशोक नगर का रहने वाला था। उसके पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी है। यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था। यहीं प्रैक्टिस करता था।
रात में ही शूटिंग अकादमी पहुंचे खेल मंत्री सारंग
यथार्थ ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही खेल मंत्री विश्वास सारंग शूटिंग अकादमी पहुंचे। बच्चे के परिजन भी रात में ही भोपाल पहुंच गए हैं।