Tuesday, January 28, 2025
Patna

“कन्या कुमारी से गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:बिहार से तिरुवनन्तपुरम जाने में होगी आसानी,देखें रूट

वैशाली में रेलवे की ओर से महाकुंभ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्दे नजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) और कन्या कुमारी से गया के मध्य साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

1. गाड़ी सं. 06005/06006 कन्या कुमारी-गया-कन्या कुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 06005 कन्या कुमारी-गया कुंभ मेला स्पेशल 6 और 20 जनवरी, 2025 (सोमवार) को कन्या कुमारी से 20.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेनो पर रुकते हुए गुरुवार को 1.30 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 06006 गया-कन्या कुमारी कुंभ मेला स्पेशल 9 व 23 जनवरी, 2025 (गुरुवार) को गया से 23.55 बजे खुलकर रविवार को 3.50 बजे कन्या कुमारी पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन मदुरई, चेन्नई एगमोर, वारंगल, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।

अलग-अलग स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन

2. गाड़ी सं. 06021/06022 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 06021 तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गया कुंभ मेला स्पेशल 7.01.2025, 21.01.2025 और 4.02.2025 (मंगलवार) को तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को 1.30 बजे गया पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी सं. 06022 गया-तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) कुंभ मेला स्पेशल 10.01.2025, 24.01.2025 और 07.02.2025 (शुक्रवार) को गया से 23.55 बजे खुलकर सोमवार को 10.15 बजे तिरूवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन एर्णाकुलम टाउन, कोयंबटुर, विजयवाड़ा, वारंगल, गोंदिया, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!