Wednesday, January 22, 2025
Patna

“दामाद के बड़े भाई ने मेरी बेटी को मार डाला: पिता ने कहा,2 साल पहले की थी लव मैरिज

भागलपुर के रंगरा इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरे दामाद के बड़े भाई ने ही मेरी बेटी की हत्या की है और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी लाश को फंदे से लटका दिया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने अपनी बेटी की लाश को देखा, तो उसका आधा शरीर जमीन को छू रहा था, ऐसे कोई, कैसे आत्महत्या कर सकता है?

मृतका की पहचान मोनी कुमारी के रूप में की गई है, जबकि उसके पति का नाम अखिलेश मंडल है। अखिलेश मंडल फिलहाल दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता है। घटना के दौरान भी अखिलेश दूसरे राज्य में था। उसे घटना की सूचना दे दी गई है। मृतका के पिता मंकेश्वर मंडल ने बताया कि गुरुवार शाम को मैं अपनी बेटी के घर पर गया था। उससे अच्छे से मुलाकात हुई और मैं अपने घर कुतरन टोला आ गया।

मंकेश्वर मंडल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 5 बजे मुझे फोन कर जानकारी दी गई कि आपकी बेटी की लाश फंदे से लटका हुआ है। यहां आकर देखा तो मेरी बेटी की लाश फंदे से लटकी थी और उसके शरीर का आधा हिस्सा जमीन को छू रहा था।

मैंने खुद बेटी की लाश को उतारा और पुलिस को सूचना दी

आनन-फानन में मैंने आसपास के लोगों को यहां बुलाया और शव को फंदे नीचे उतारा। साथ ही पूरी घटना की जानकारी रंगरा थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को पोस्मार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया।

2 साल पहले ही की थी लव मैरिज, एक बच्ची की मां थी महिला

मृतका के पिता ने कहा कि हमारी बेटी की शादी 2 साल पहले पास के ही झुलु दास टोला के अखिलेश मंडल से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद हम लोगों ने सहमति से शादी कराई थी। मोनी कुमारी को एक साल की एक बेटी भी है।

मृतका के पिता ने कहा कि शादी के बाद से ही मेरे दामाद का बड़ा भाई पिंटू मंडल मेरी बेटी को दहेज के लिए परेशान करता था। वो अक्सर मेरी बेटी से कहता था कि अपने पिता से दहेज में एक बाइक मांगो। मुझ आशंका है कि पिंटू मंडल ने ही मेरी बेटी को फंदे से लटकाकर मार डाला है।रंगरा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी। घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया गया है। फॉरेसिक और डॉग स्क्वायड की टीम की ओर से भी जांच किया गया है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!