Sunday, December 22, 2024
Patna

स्मार्ट मीटर : 300 यूनिट बिजली खपत पर अप्रैल से 29.52 रुपए अधिक छूट, जाने डिटेल

पटना.राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लगातार विरोध चल रहा है। लोगों का आरोप है कि अधिक बिल आ रहा है। इस विरोध को कम करने के लिए बिजली कंपनियों द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकारी कार्यालयों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले लोगों को बिजली दर में छूट देने का नया प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है।

इसमें 3 प्रतिशत की जगह प्रति यूनिट 25 पैसे की छूट देने की बात है। इसपर लोगों का पक्ष लेने के बाद आयोग फैसला सुनाएगा। आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद 300 यूनिट बिजली खपत करने वाले शहरी उपभोक्ताओं को वर्तमान की तुलना में 29.52 रुपए अधिक की छूट मिलेगी। अभी तक राज्य के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलाकर 55 लाख से अधिक परिसरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। राज्य में उपभोक्ताओं की संख्या 2.7 करोड़ है।

नए साल में आयोग करेगा जनसुनवाई

आयोग ने बिजली कंपनियों को प्रस्ताव की त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया है। इसपर अगले 10 दिन के अंदर केस एडमिट करने की सुनवाई होगी। इसके बाद नए साल में उत्तर बिहार के दो और दक्षिण बिहार के दो जिला मुख्यालयों में जनसुनवाई कर आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा उपभोक्ताओं का पक्ष सुना जाएगा। अंतिम जनसुनवाई बिजली कंपनी मुख्यालय स्थिति आयोग के कोर्ट रूम में होगी। इसके बाद आयोग फैसला सुनाएगा। यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू होगा। जनसुनवाई में लिखित और मौखिक सुझाव लिया जाएगा। वहीं, डाक, कूरियर और ई-मेल से भी लिखित सुझाव देने की सुविधा है।

25 पैसे प्रति यूनिट छूट पर

{ 100 यूनिट का बिल 387 रुपए

{ इसके बाद की 100 यूनिट का 527 रुपए

{ इसके बाद की 100 यूनिट का 527 रुपए

{ कुल बिजली बिल 1441 रुपए

3 प्रतिशत छूट मिलने पर

{ 100 यूनिट का बिल 412 रुपए

{ इसके बाद की 100 यूनिट का 552 रुपए

{ इसके बाद की 100 यूनिट का 552 रुपए

{ कुल बिजली बिल 1516 रुपए

{ इसमें 3 प्रतिशत छूट 45.48 रुपए

{ जमा किया जाने वाला बिल 1470.52 रुपए

बिजली कंपनी के प्रस्ताव

{ एचटीएसएस को छोड़कर अन्य किसी भी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं।

{ ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के स्लैब को एक कर बिजली की दर 7.42 रुपए प्रति यूनिट करना।

{ कोल्ड स्टोरेज के लिए नई श्रेणी बनाना और निजी पंपसेट के बराबर दर रखना।

{ स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार से अधिक उपयोग करने जुर्माना से निजात देना।

{ स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कृषि और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं पर लगने वाले पावर फैक्टर सरचार्ज से मुक्ति देना।

{ 10 किलोवाट से ऊपर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए टीओडी टैरिफ।

{ ग्रीन एनर्जी की खरीदारी में 1.17 रुपए प्रति यूनिट अधिक लगने वाली राशि की मंजूरी देना।

राज्य सरकार के अनुदान के बाद प्रति यूनिट बिजली दर

{ 0 से 100 यूनिट तक – 4.12 रुपए प्रति यूनिट

{ 100 यूनिट से अधिक – 5.52 रुपए प्रति यूनिट

maahi Patel
error: Content is protected !!