Sunday, January 19, 2025
Patna

पासपोर्ट बनाने में इस साल भी सीवान आगे,खाड़ी देशों में काम के लिए जाने वाले लोगों की बड़ी संख्या

पटना.पासपोर्ट बनवाने में इस वर्ष भी सीवान जिला के निवासी सबसे आगे है. गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, छपरा और पश्चिमी चंपारण की गति भी अन्य जिलों से अधिक तेज है. पासपोर्ट कार्यालय द्वारा 31 अक्तूबर तक के जारी आंकड़े से यह जानकारी सामने आयी है.

विदित हो कि बीते वर्ष सिवान पासपोर्ट बनवाने वाले जिलों में सबसे आगे रहा था और पटना जिले से भी 4698 अधिक लोगों ने यहां से पासपोर्ट बनवाया था. गोपालगंज भी 30733 पासपोर्ट के साथ पटना से महज 4250 पीछे था और पूरे प्रदेश में इसका तीसरा स्थान रहा.

जानकारों की मानें तो सिवान, गोपालगंज जैसे जिलों में आवेदकों की अधिक संख्या होने की प्रमुख वजह इन जिलों में खाड़ी देशों में काम के लिए जाने वाले लोगों की बड़ी संख्या है. वहीं, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण से अधिक आवेदन आने की वजह क्षेत्रफल और आबादी की दृष्टि से इन दोनों जिलों का बहुत बड़ा होना है. पटना से भी आवेदकों की संख्या लगातार अधिक रह रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!