सीताराम विवाह महोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन:6 दिसंबर को नरघोघी मठ से निकाली जाएगी भगवान राम की बारात
समस्तीपुर.अखिल भारतीय श्री राम चरित्र मानस प्रचार संघ के बैनर तले 6 दिसंबर को जिले में विवाह पंचमी के मौके पर श्री सीताराम विवाह महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दिन जिले के राम जानकी मंदिर नरघोघी मठ से भगवान श्री राम की बारात निकाली जाएगी जो सरायरंजन के बाबा बृजेश्वर धाम मंदिर में पहुंचेगी। जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया है।
अखिल भारतीय श्री राम चरित्र मानस प्रचार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य सत्यनारायण मिश्र ने बताया कि बिहार में पहली बार सीताराम विवाह महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार संयोग है कि 6 दिसंबर को ही विवाह पंचमी का मुहूर्त है जिसको देखते हुए सरायरंजन के नरघोघी स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान राम की बारात निकाली जाएगी।
बारात का नेतृत्व मठ के महंत शिवराम दास जी करेंगे जो बारात में दशरथ के रूप में मौजूद होंगे। उन्होंने बतलाया कि बारात विभिन्न मार्गो से होते हुए गंगा पर के रास्ते मोरवा के खुदनेश्वर स्थान मंदिर पहुंचेगी जहां शिव की पूजा के बाद बारात सरायरंजन उड़ा घाट के पास स्थित बाबा विरुद्ध धाम मंदिर पहुंचेगी, जहां जनक के रूप में सत्यनारायण मिश्र उपस्थित होंगे। इसी मंदिर परिसर में भगवान की शादी कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर रामचरितमानस प्रचार संघ द्वारा तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। भगवान की बारात में इलाके से हजारों हजार की संख्या में लोग शामिल होंगे।
अयोध्या में रामलला की स्थापना पर नरघोघी से भेजा गया भाड़
कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम लखन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अयोध्या में रामलला के घर प्रवेश के मौके पर सरायरंजन के राम जानकी मंदिर से 5100 पेटी में भाड़ भेजा गया था। जो रामलला को समर्पित किया गया था। सम्मेलन के दौरान महंत शिवराम दास, नंदकुमार झा, मिथिलेश कुमार सिंह ,मित्र कुमार ठाकुर आदि कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।