Wednesday, January 22, 2025
Patna

“रेल मंत्री से बात कराएं क्या…मेरा भतीजा DRM है:बिना टिकट सफर कर रहे यात्री ने धमकाया; TTE ने कहा..

बक्सर में बिना टिकट के यात्री और टीटीई के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘मेरा भतीजा DRM है….। मुझे बक्सर तक बैठकर जाने दो।’

ये सारी बातें एक यात्री ने TTE को धमकाते हुए कहीं। ट्रेन की AC बोगी में बिना टिकट यात्रा कर रहे शख्स और TTE के बीच बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री अपनी पहुंच का हवाला देकर टीटीई पर रौब जमाने की कोशिश करता है। हालांकि बहस के बीच ही टीटीई उसे एसी कोच से बाहर ले जाता है। ये वीडियो ट्रेन में सफर कर रहे किसी पैसेंजर ने बनाया है।वीडियो में दिख रहा है कि एसी बोगी में सीट पर बैठे एक यात्री को टीटीई ने सीट छोड़ने को कहा। दरअसल उस सीट का यात्री आ चुका था। जब टीटीई ने युवक से टिकट मांगा, तो वो धौंस जमाने लगा।

टिकट को लेकर यात्री ने TTE को हर तरीके से धौंस जमाने की कोशिश की। उसने कंधे पर हाथ रखा तो TTE भड़क गए।

टीटीई ने जब यात्री से टिकट मांगा तो उसने कहा कि ‘मेरे पास टिकट नहीं है। मैं आपको मनोज सिन्हा से बात कराता हूं।’ जिसके बाद टीटीई ने जवाब दिया कि उनके पास भी मनोज सिन्हा का नंबर है।

फिर यात्री ने कहा कि ‘अश्विनी वैष्णव से बात कराऊं क्या…’ जिस पर टीटीई ने कहा कि ‘हां कराइए… टिकट नहीं है फिर ताप क्यों दे रहे हैं इतना…। मुझे लगा रिजर्वेशन है।’इसके बाद यात्री ने टीटीई के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा- ‘आराम से टीटीई साहब..।’ जिसके बाद टीटीई भड़क गए और कहा कि ‘हाथ क्यों रख रहे हैं। मुंह से बात कीजिए।’

इसके बाद यात्री ने कहा कि ‘मेरा भतीजा DRM है। अभी फोन लगाता हूं।’ तब टीटीई ने कहा- ‘हां बात करवाइए…’

TTE और यात्री के बीच काफी देर तक बहस हुई। इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।
बहस के बाद पेनाल्टी देने पर हुआ राजी

टीटीई जब यात्री के किसी भी धौंस में नहीं आए तो वो जुर्माना देने की बात करने लगा। उसने कहा- ‘बक्सर तक जाना है, पेनाल्टी के साथ कितना होगा बताइए…।’ बहस के बाद टीटीई ने उसे आगे ले चला गया।पूरे मांमले पर बक्सर आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। यदि कोई शिकायत मिलती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!