Tuesday, January 28, 2025
Patna

“सांझा उत्सव:पटना के मरीन ड्राइव पर गीत-संगीत के साथ लजीज खाने का उठा सकेंगे लुत्फ

पटना.नववर्ष के मौके पर नगर निगम द्वारा दीघा के 93 नंबर घाट पर सांझा उत्सव मेले का आयोजन किया गया है। गुरुवार को इसका शुभारंभ किया गया। गंगा किनारे गुलाबी ठंड के बीच गीत-संगीत और लजीज व्यंजनों के साथ पटना की शाम सुहानी हो रही है। यह सांझा उत्सव 31 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले में शहरवासियों को बिहार की समृद्ध विरासत और विविधता का अनुभव होगा। गुरुवार को नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक अरुण सिन्हा ने मेले का उद्घाटन किया।

इस दौरान उपमहापौर रेशमी कुमारी, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर उपस्थित रहे। मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय कारीगरों की कला की प्रदर्शनी लगाई गई है। पटना के कलाकारों को भी सांस्कृतिक मंच निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।

कलाकारों के लिए नि:शुल्क ओपन स्टेज

नगर आयुक्त ने स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि नगर निगम द्वारा शहरी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। अतिथियों ने स्टॉल का भ्रमण कर महिला उद्यमियों ओर कारीगरों से बात भी की। नगर निगम के कर्मियों आैर मेले में आए आगंतुकों के लिए बोन फायर का भी इंतजाम किया गया। मेले में 70 स्टॉल हैं। इसके साथ ही फूड कोर्ट, एक्टिविटी जोन, सेल्फी जोन और सांस्कृतिक मंच भी है। स्थानीय कलाकारों को गीत-संगीत, नृत्य, हास्य आैर अन्य कलाओं के प्रदर्शन के लिए नि:शुल्क ओपन स्टेज दिया जाएगा।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस तरह के मेले से उद्यमियों का उत्साहवर्धन होगा। कारीगरों को भी प्लेटफॉर्म मिलेगा। इसके साथ ही यह स्थल जो पिकनिक हब बन गया है, इसे रिवर फ्रंट के तौर पर विकसित किया जाएगा। करीब ढाई किमी के हिस्से में रिवर फ्रंट बनाया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही डीपीआर तैयार होगी। इस तरह के रिवर फ्रंट को विकसित करने के लिए विधायक संजीव चौरसिया ने नगर विकास विभाग से मांग की थी। अब इस परियोजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा, ताकि शहर के लोगों को एक व्यवस्थित रिवर फ्रंट की सुविधा मिल सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!