Wednesday, December 4, 2024
DalsinghsaraiEducationSamastipur

आर एल महतो बीएड कॉलेज में स्वागत समारोह के साथ डीएलएड 2024-26 का सत्रारम्भ

दलसिंहसराय.स्थानीय आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में डीएडएल सत्र 2024-26 के नव नामांकित प्रशिक्षुओं का अभिनंदन सह स्वागत समारोह के साथ सत्रारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ किया गया.इससे पूर्व कार्यक्रम में आये सभी नव नामांकित प्रशिक्षुओं एवं अभिभावकों का स्वागत डीएलएड के सीनियर प्रशिक्षुओं द्वारा पुष्पवर्षा एवं गुलाब का फूल देकर किया गया.वहीं अर्चना कुमारी, संगीता कुमारी, जीनत प्रवीण व सहाना प्रवीण ने स्वागत गीत गाकर सभी नए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने सभी प्रशिक्षुओं का अभिनंदन करते हुये कहा कि इस कोर्स को समझदारी, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ पूर्ण कर योग्य व आदर्श शिक्षक बन सकते हैं.इसके लिए उन्होंने शिक्षा के साथ संस्कार पर बल देते हुए नियत समय और अनुशासन को भी जरूरी बताया.उन्होंने नव नामांकित छात्र छात्राओं से नियमित होकर कोर्स पूर्ण करने की सलाह दी.वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक सच्चरित्र, ईमानदार एवं ज्ञानी हो, तो वह युगो-युगो तक याद किए जाते हैं. अध्यापक छात्रों को अंधकार से प्रकाश की ओर बुराई से अच्छाई की ओर ले जाता है और सभ्यता के दीपक को हमेशा पर प्रज्जलित रखता है.

डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने कहा कि जो विद्यार्थी कष्टप्रद जीवन को अपने कर्तव्य मानता है. भविष्य में उज्जवल जीवन का पुरस्कार उसे ही प्राप्त होता है. कार्यक्रम में व्याख्याता योगेश कुमार के द्वारा दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी प्रशिक्षुओं को दी गई.वहीं डीएलएड के सीनियर छात्र श्रवण कुमार ने महाविद्यालय में बिताए अपने प्रथम वर्ष के अनुभवों को साझा किया.इस क्रम में ज्वलंत बिंदु पर नए प्रशिक्षुओं के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया.जिसमें सर्वाधिक सही उत्तर देकर नीरज कुमार व सोनू कुमार,मिस्टर फ्रेशर और जुली कुमारी व निधि कुमारी मिस फ्रेशर के रूप में चयनित किये गए.

 

जिन्हें ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं में काजल, पल्लवी, पूजा, नेहा, मनीषा, नीरज, सरिता इत्यादि ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.कार्यक्रम में मंच संचालन हसन रजा अंसारी ने,स्वागत राजेश कुमार गिरी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निर्मल कुमार चंचल के द्वारा किया गया.मौके पर केशव कुमार चौधरी, डॉ.सविता कुमारी, सत्यम, मुकेश कुमार राय, उमा शंकर चंदन, नीलम कुमारी,रूपम कुमारी,कुमारी दीपा, आकांक्षा कुमारी, प्राची अग्रवाल, पल्लव पारस, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता,संतोष सुमन, रश्मि रोजी,श्वेता कर्ण,अजय शर्मा, दिनेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!