Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:होली मिशन हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन,एक से बढ़कर एक विज्ञानिक तरीकों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत

दलसिंहसराय,स्थानीय बाजार समिति स्थित होली मिशन हाई स्कूल दलसिंहसराय शाखा के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अंकुर कुमार, मुख्य अथिति डॉ.प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक विज्ञानिक तरीकों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये गए.

 

प्रदर्शनी में कक्षा नवम् का छात्र विवेक अपने मॉडल स्मार्ट सीटी को लेकर विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा.आये अभिभाको एंव अतिथियो के द्वारा सभी बच्चों के प्रदर्शनी और प्रयास को अभूतपूर्व बताया गया.जिसमें विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार, मनोज कुमार, गणेश कुमार,नजम रिज़वे,मो. आलम के द्वारा अविस्मरणीय कार्य किया गया.

 

 

विद्यालय के छात्र आदर्श , सलोनी,साम्भव, आयशी,साक्षी,प्रियांशु आदि बच्चो के मॉडल को पुरुस्कार हेतु अनुशंसा किया गया.इसके साथ ही छात्र साकिब,अंकित, कासिफ अंसारी,पीयूष,अयमान अविद,अस्मित राज,अनंत,
नैतिक,सुधांशु,राहुल,सोहम,अर्नव,सुमित, पूजा,अजीन अकरम,
अनन्या कश्याय,कनिष्का,आयुश्री,समृ‌द्धि,जाहनवी, दिव्या, पल्ल्वी सहित कई बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!