दलसिंहसराय:लोटस वैली स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के मॉडल की सराहना किया
दलसिंहसराय अंचल कार्यालय के पीछे स्थित लोटस वैली स्कूल में छात्रों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार ने किया.
प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा रेलवे स्टेशन, प्रचार बोर्ड,स्मार्ट सिटी, मानव शरीर सरंचना,जेसीबी,वाटर सेव सहित कई प्रकार का मॉडल प्रस्तुत किया गया.
वही आगत अतिथियों ने सभी मॉडल की सराहना की.इस दौरान विद्यालय के अलग अलग वर्ग के छात्रों ने भी प्रदर्शनी को देख कर नई चीजों के अविष्कार के बारे में जाना.मौके पर विद्यालय के संस्थापक दिनेश कुमार सिंह, चेयरमैन राजीव रंजन,सचिव मनीष रंजन,प्राचार्य रुपेश रंजन सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.