समस्तीपुर:सर्वेश्वर धाम मंदिर में नंदी महाराज की पूजा-अर्चना
समस्तीपुर।हसनपुर| प्रखंड क्षेत्र में आस्था का केंद्र बन चुके सर्वेश्वर धाम मंदिर में हर रोज सभी देवी-देवताओं की पूजा श्रद्धा व विश्वास के साथ होती है। शनिवार को मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालुओं ने नर्मदेश्वर महादेव के शिवलिंग सहित माता पार्वती, प्रथम पूज्य भगवान गणेश, कार्तिकेय, भैरव की पूजा करने के साथ ही नंदी की भी पूजा किया। शिव भक्तों ने नंदी के प्रतिमा पर फूलों की माला चढ़ाकर प्रसाद का भोग लगाया।
साथ ही प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनके कान में अपनी मन्नतें को कहा। पंडित सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि देवों के देव महादेव की पूजा करते समय नंदी की भी पूजा करनी चाहिए। नंदी के सामने दीप प्रज्वलित कर उनके कान में मन्नतें बोलने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। इसलिए महादेव के साथ नंदी की पूजा हुई।