Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“बांग्लादेश में हिंदुओं की हो सुरक्षा:समस्तीपुर में अत्याचार के विरोध में जुलूस निकालकर जताया विरोध

समस्तीपुर.बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को सनातन समाज के बैनर तले लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट के सामने सभा की। सरकारी बस पड़ाव से शुरू जुलूस में लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः सरकारी बस पड़ाव पहुंचे।

अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक

हीरा झा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों की ओर से हमले, हत्या, लूट, आगजनी और महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है। संपूर्ण सनातन समाज इसकी भर्त्सना करता है वर्तमान की बांग्लादेश सरकार और अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है।

सभा के दौरान विनय कुमार सिंह ने कहा कि संपूर्ण सनातन समाज भारत सरकार से भी यह आह्वान करता है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के प्रयासों को हर संभव जारी रखें। इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने के लिए यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाए ।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

नीतीश राज ने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएं बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए तथा अपनी-अपनी सरकारों से इसके लिए हर संभव प्रयासों की मांग करना विश्व शांति एवं भाईचारे के लिए आवश्यक है.

मौके पर विशाल गौतम, युवराज कुमार, उपेंद्र पाठक, राकेश रोशन, राम विनोद प्रसाद, नंदनम कुमार, अमरेश कुमार, केशव कुमार, विक्की चौधरी, बादल सिंह, रोशन झा, कन्हाई प्रेमी, मुकेश कुमार, देवेंद्र चौरसिया, दीपक यादव, अमन कुमार, अजय प्रताप, प्रशांत झा, अरविंद कुशवाहा आदि सैकड़ों सनातनी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!