मिथिला ग्लोबल अवॉर्ड से “टीम द उम्मीद “को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए किया गया सम्मानित
समस्तीपुर।मिथिला की पावन धरती पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्लोबल यूथ कॉन्क्लेव कार्यक्रम में मिथिला ग्लोबल अवॉर्ड से “टीम द उम्मीद ” को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया!
मधुबनी में राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल युध कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा किया गया ! 15 राज्यों के कुल 20 लोगों को उनके बेहतर सामाजिक कार्य के लिए ग्लोबल युध कॉन्क्लेव कार्यक्रम में मिथिला ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया!जिसमें बिहार टीम द उम्मीद को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया !
टीम द उम्मीद के श्वेता गुप्ता, हेमा, आदेश, रजनीश उपस्थित थे!द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत ने अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल और उदय झा जी का आभार व्यक्त किया!