Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

मिथिला ग्लोबल अवॉर्ड से “टीम द उम्मीद “को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए किया गया सम्मानित

समस्तीपुर।मिथिला की पावन धरती पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्लोबल यूथ कॉन्क्लेव कार्यक्रम में मिथिला ग्लोबल अवॉर्ड से “टीम द उम्मीद ” को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया!

मधुबनी में राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल युध कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा किया गया ! 15 राज्यों के कुल 20 लोगों को उनके बेहतर सामाजिक कार्य के लिए ग्लोबल युध कॉन्क्लेव कार्यक्रम में मिथिला ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया!जिसमें बिहार टीम द उम्मीद को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया !

टीम द उम्मीद के श्वेता गुप्ता, हेमा, आदेश, रजनीश उपस्थित थे!द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत ने अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल और उदय झा जी का आभार व्यक्त किया!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!