Wednesday, December 4, 2024
EducationSamastipur

“52वें से 7वें रैंक पर सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी:कुलपति बोले- किसानी के क्षेत्र में देश को नहीं राह दिखा रहा विश्वविद्यालय

समस्तीपुर.देश के पहले राष्ट्रपति और कृषि मंत्री की जयंती के मौके पर मंगलवार को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस मनाया गया। कुलसचिव डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व से लोगों को अवगत कराया। कुलसचिव ने कहा कि कुलपति डॉक्टर पीएस पांडेय के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के सपनों को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम कर रहा है।

कुलसचिव ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने पिछले दो साल में 52वें रैंक से 7वां रैंक हासिल किया है। इसके अतिरिक्त 2 सालों में 11 पेटेंट और 10 नये प्रभेद जारी किये गये हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी देश को नई राह दिखा रहा है।

नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के की राज्यों के लोगों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में वैज्ञानिकों के अतिरिक्त सभी कर्मचारियों की अहम भूमिका है। निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी ने सभी उपस्थित लोगों को बधाई दी और विश्वविद्यालय के विकास में पूर्व वैज्ञानिकों के योगदान को याद किया।

डीन इंजीनियरिंग डॉ राम सुरेश वर्मा ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि राजेन्द्र बाबू के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर हम सबको मिलकर विश्वविद्यालय के विकास में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब अपना काम ईमानदारी से करेंगे, वही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का आयोजन एस्टेट आफिसर डॉ सी के झा के द्वारा किया गया था।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ झा ने कहा कि राजेन्द्र बाबू का देश के विकास में अहम योगदान है। कार्यक्रम के दौरान निदेशक बीज डा डी के राय, डीन बेसिक साइंस डॉ मयंक राय, डीन टीसीए ढोली डॉ पी पी सिंह, डॉ महेश कुमार, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ रामदत्त, डॉ कुमार राज्यवर्धन, मुखदेव यादव, अभय कुमार राय समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!