Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“पॉल्यूशन से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने की अपील: विमेंस कॉलेज में एनसीसी डे पर कार्यक्रम

समस्तीपुर.महिला कॉलेज में सोमवार को एनसीसी इकाई की ओर से प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉक्टर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता व एनसीसी पदाधिकारी डॉ. नेहा कुमारी जायसवाल के नेतृत्व में एनसीसी डे‌ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी एनसीसी कैडेट ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता सिन्हा ने कहा कि एनसीसी देश की युवा पीढ़ी को कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की भावना के साथ उनके सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करता है। उन्होंने नेशनल पॉल्यूशन प्रीवेंशन डे पर कैडेट्स को आम नागरिकों को भोपाल गैस त्रासदी से होने वाली हानियों को बताकर पॉल्यूशन से बचाव के लिए जागरूक करने का आह्वान किया।

एनसीसी पदाधिकारी डॉ. नेहा कुमारी जायसवाल ने कहा कि हम इस वर्ष एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। देश की एकता और अनुशासन के विकास में एनसीसी के योगदान को ध्यान में रखते हुए कैडेट्स को लोगों में पॉल्यूशन से बचाव में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। साथ ही साथ हम सब का भी यह कर्तव्य होना चाहिए कि हम नागरिकों को प्रदूषण से बचाव को लेकर जागरूक बनाए।

अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए सभी छात्राओं से अपील की कि वे पॉल्यूशन के प्रति जागरूक तो बनाए ही साथ ही खुद भी महाविद्यालय में पॉल्यूशन से बचाव के लिए जागरूक होकर परिसर और वर्ग कक्ष को साफ रखें।

मौके पर सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे। एनसीसी कैडेट्स ने पॉल्यूशन कंट्रोल डे के अवसर पर महाविद्यालय में सफाई का कार्यक्रम भी किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी डॉक्टर नेहा कुमारी जायसवाल ने दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!