Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:20 माह पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की प्रेमी के साथ उड़ीसा से बरामद

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के एक गांव से बीस माह पूर्व नाबालिग लड़की के अपहरण कांड के आरोपित को पुलिस ने अपहृता के साथ उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पीएसआई रितु पासवान व सिपाही सागर को उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर भेजा गया. मोबाइल लोकेशन पर आरोपी वैशाली जिला के बलिगांव थाना अंतर्गत पस्तपारा गांव निवासी राजगीर सहनी के पुत्र सुजीत कुमार को पकड़ा गया.

साथ ही कथित अपहृत युवती भी उसी कमरे से बरामद की गई है. इन्होंने बताया कि वहां के स्थानीय न्यायालय के आदेश पर यहां लाया गया है. बताया कि युवती का जहां 164 का बयान के लिए न्यायालय भेजा गया. वहीं आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.

बताते चलें कि गत 29 अप्रैल 2023 को थाना क्षेत्र के एक पीड़ित पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा था कि उसकी पुत्री 16 अप्रैल को अचानक गायब हो गई है. खोजबीन में पता चला कि वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के पस्तपारा गांव वासी सुजीत ने अपने पिता राजगीर सहनी, मां, अमरजीत सहनी सहित एक अन्य के सहयोग से बहला-फुसला कर कहीं ले गये हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!