“समस्तीपुर सांसद को मिली जिम्मेदारी:शांभवी को “वन नेशन,वन इलेक्शन” के लिए गठित समिति का सदस्य बनाया
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद शांभवी को “वन नेशन, वन इलेक्शन” के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके सक्रिय योगदान को सम्मानित करने का प्रतीक है।
सांसद ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए माननीय लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री, चिराग पासवान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। हमारी चुनावी प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी और समावेशी बनाने के लिए मैं अपना पूर्ण योगदान दूंगी।”
जनता के हित में हर संभव कदम उठाएंगे
सांसद ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” के विचार को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ और प्रगतिशील बनाने वाला बताया। यह पहल संसाधनों के बेहतर उपयोग, चुनावी खर्चों में कटौती और जनता के समय और ऊर्जा की बचत में सहायक होगी।
इस नियुक्ति के बाद सांसद ने जनता के हित में हर संभव कदम उठाने और बिहार के सम्मान को ऊंचा रखने की प्रतिबद्धता जताई।