Monday, February 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:दारोगा और चौकीदार निलंबित:संदिग्ध की बाइक पकड़ने के बाद छोड़ दी,एसपी ने की कार्रवाई

समस्तीपुर रोसरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध बाइक पकड़ कर छोड़ दिया गया। मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने रोसरा डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। रोसरा थाना में पदस्थापित एक दरोगा के साथ ही एक जमादार और चौकीदार को निलंबित कर दिया है। मामले में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल की भूमिका को भी संदिग्ध मानते हुए जांच की बात कही है। ‌

 

स्थानीय लोगों ने वरीय अधिकारी को दी जानकारी

रोसड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने 2 सप्ताह पहले एक संदिग्ध की बाइक को पकड़ा फिर छोड़ दिया। इसकी गुप्त सूचना स्थानीय लोगों ने एसपी अशोक मिश्रा को दी थी। सूचना के आधार पर एसपी ने और रोसरा की डीएसपी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। रोसरा डीएसपी ने मामले में 2 दिन पहले जांच रिपोर्ट एसपी अशोक मिश्रा को सौंपी।

एसपी ने रोसड़ा डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर सब इंस्पेक्टर रामपति प्रसाद के अलावा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जयनेन्द्र कुमार और चौकीदार कमलेश पासवान को दोषी पाते हुए कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। जिस आधार पर एसपी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ‌उधर, एसपी की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में पुलिस इंस्पेक्टर सह रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की भूमिका भी संदिग्ध पाई पाया गया है, इस संदर्भ में जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

10 दिन पहले रोसरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा ने संदिग्ध स्थिति में एक बाइक को पकड़ा था, लेकिन लेनदेन कर उक्त बाइक को छोड़ दिया गया। बाइक छोड़ने का मामला विभिन्न सूत्रों से एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने पूरे मामले में जांच का आदेश दिया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!