“समस्तीपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सड़कों से अतिक्रमणकारी हटाए जा रहे
समस्तीपुर.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर को चकाचक करने की कवायद शुरू कर दी गई। प्रशासनिक अधिकारी सजग हो गए हैं।अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। ओवरब्रिज के बैरिकेडिंग को रंगों से रंगा जा रहा है। समाहरणालय के सामने की सड़क की सफाई से लेकर रंगाई तक की व्यवस्था की जा रही है।
लोगों का कहना है कि काश सीएम बार-बार आते तो इसी तरह शहर चकाचक दिखता। इधर सीएम को कहीं गड़बड़ी नहीं दिखे इसके लिए एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी के नेतृत्व में शहर के मगरदही घाट एवं मथुरापुर घाट पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया। मगरदही घाट एवं पार्क के समीप पूरी तरह से अतिक्रमण हटा दिया गया। जाम की समस्या के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।