समस्तीपुर:स्नान के दौरान डूबे युवक की बूढी गंडक से शव बरामद
समस्तीपुर।विभूतिपुर : थाना क्षेत्र होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में बालू घाट स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर के समीप स्नान करने के दौरान डूबे युवक का शव शनिवार को मिला. इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पेठिया गाछी वार्ड 10 निवासी रामावतार महतो का पुत्र मनोज कुमार बताया गया है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में मृतक के भाई विजय कुमार ने बताया कि पेठिया गाछी काली मंदिर परिसर में दो दिवसीय अष्ट्याम महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसको लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई. बूढ़ी गंडक नदी में कलश भरने के लिए जाया गया. इसी में प्रीतम कुमार उर्फ मनोज कुमार भी गया जो कपड़ा उतार कर नदी किनारे रख दिया. स्नान करने के लिए नदी में चला गया. वह वापस नहीं आया.
इसके बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला. शनिवार को जाल भी गिराया गया. इसके बाद भी पता नहीं चल सका. मछुआरा के द्वारा खोजबीन के दौरान पानी से बाहर निकाला गया. वह पांच भाई था. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि शव को बूढ़ी गंडक नदी के पानी से बाहर निकाला गया है. उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.