Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी : एसडीओ

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ करते हुए एसडीओ सदर दिलीप कुमार ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कई प्रकार की बीमारियों से बचाव का महत्वपूर्ण तरीका है. कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता. लेकिन, अपने स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर देती है. निदेशक मसूद हसन ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज संभव है.

स्वस्थ समाज ही एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. इसलिए लोगों का स्वस्थ रहना जरूरी है. यह तभी संभव है जब हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे. शिविर में डा. सोमेंद्र मुखर्जी,डा. नीलेश कुमार,डा. हसीब कमली, डॉ अनवर, डॉ निकहत कौसर, डॉ मासूम रजा हसन, डॉ नलनीश, डॉ यासिर हबीब, डॉ अफजल अहमद सहित एक दर्जन चिकित्सकों ने अलग-अलग रोगियों को देख बेहतर उपचार कराने की नसीहत दी. स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लोगों से समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराने को कहा.

सभी चिकित्सक को एसडीओ सदर द्वारा सर्टिफिकेट और बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अमित कुमार, पूर्व विधायक श्री रामचंद्र सिंह निषाद, एलिट सोसाइटी के सदस्य संतोष कुमार, नदीम खान, जितेंद्र कुमार, हाजी खुर्शीद खान, राकेश कुमार, असगर अली, रोकी खान, मो. अजहर मिकरानी, मूतीउर रहमान उर्फ मो. राजा, नूतन कुमारी, मौसमी शर्मा, प्रीति शर्मा, प्रशांत कुमार, नीरज यादव, मुशर्रफ दानिश एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक और छात्र भी मौजूद थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!