“समस्तीपुर:रंगदारी नहीं देने पर युवक के सिर पर तलवार से वार कर किया घायल,भर्ती
समस्तीपुर.रास्ते में घेर कर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर बदमाशों के द्वारा पिस्टल के बट व तलवार से सिर पर वार कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निवासी पप्पू राय के पुत्र आनंद कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आनंद कुमार के द्वारा मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
बीते गुरुवार की रात वह सोनेलाल ढाला के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे हसनपुर वार्ड 15 के महेंद्र राय के पुत्र आशिष कुमार ऊर्फ बालो, योगेंद्र राय के पुत्र चंदन कुमार यादव, देवेंद्र राय के पुत्र निरंजन कुमार व बच्चा यादव ऊर्फ राकेश, जितवारपुर डीह वार्ड 17 के राम एकबाल राय के पुत्र मुकेश कुमार, जितवारपुर चौथ सपना टोला के सुरेश राय के पुत्र सानू यादव एवं हकीमाबाद खराज के राम पुकार राय के पुत्र अनिल कुमार मसानी व शिवकुमार राय के पुत्र प्रवीण कुमार यादव के द्वारा जबरन रोक कर रंगदारी मांगते हुए उनके सिर पर पिस्टल के बट व तलवार से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बदमाश उनके गले से 50 ग्राम वजन का सोने का चेन व जेब से 500 रुपए छीन कर भाग गए। शिकायतकर्ता ने बदमाशों पर शराब का कारोबार करने का आरोप लगाया है।