“समस्तीपुर:21 लाख के जेवर के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार: जानकी एक्सप्रेस से हुई थी चोरी
समस्तीपुर.रेल पुलिस ने जानकी एक्सप्रेस से जेवरात चोरी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के 21 लाख रुपए का जेवर, लगभग ढाई किलो चांदी, 6 लाख 58 हजार नगद बरामद किया गया है। पकड़े गए तीनों खगड़िया जिले के झितिकिया गांव के रहने वाले हैं। जिसमें एक महिला भी शामिल है।
जानकारी देते हुए रेल डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते 1 दिसंबर को जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों रुपए की आभूषण चोरी हुई थी। जिसको लेकर पीड़िता के पिता सुबोध सिंह ने रेल थाना समस्तीपुर में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर समस्तीपुर रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया।टेक्निकल और मानवीय अनुसंधान के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान शोभन कुमार, मिथुन राम और खुशबू देवी के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान सभी ने अपनी संलिप्त स्वीकार की है। जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाते समय बताया था कि खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर निवासी उनकी बेटी रचना कुमारी खगड़िया से समस्तीपुर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी। इस दौरान ट्रेन में उसके पर्स से सोना का आभूषण समेत नगद चोरी हो गई थी। जिसको लेकर पीड़िता के पिता ने समस्तीपुर रेल थाना में मामला दर्ज कराया था।
मामले को लेकर गठित SIT टीम में समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष बी. आलोक, खगड़िया रेल थानाध्यक्ष, बछवाड़ा रेल थानाध्यक्ष, आरपीएफ और महेशखूट के स्थानीय थानाध्यक्ष और डीईयू की टीम शामिल थी।