Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय के रोहित ने अंडर-14 ट्रायथलॉन में गोल्ड मेडल जीत कर नेशनल रिकॉर्ड किया कायम, दिया बधाई

दलसिंहसराय | गढ़सिसई निवासी रोहित राज ने जूनियर नेशनल अंडर-14 ट्रायथलॉन में गोल्ड मेडल जीत कर नेशनल रिकॉर्ड भी स्थापित किया। इनकी कामयाबी पर दलसिंहसराय फ़िज़िकल अकादमी के कोच अभिषेक और ट्रेनर हितेश सिंह ने उनका सम्मान माला पहनाकर व मोमेंटो दे कर किया।

ट्रायथलॉन एक मल्टी स्पोर्ट इवेंट है जिसमें 3 डिसिप्लिन शामिल हैं: स्विमिंग, साइकिलिंग और रनिंग। ट्रायथलॉन में, प्रतियोगी फ़िनिश लाइन तक पहुंचने के लिए रेस का हिस्सा होते हैं और जो एथलीट इस प्रतिस्पर्धा में सबसे पहले फ़िनिश लाइन तक पहुंचता है उसे विजेता घोषित किया जाता है।

इस उपलब्धि पर फुटबॉल कोच नवल कुमार, ज्योति और अकादमी के सभी बच्चे मजूद थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!