Sunday, January 19, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय,शहर के गंज रोड स्थित सरस्वती शिक्षा सदन विद्यालय में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक सदन कुमार मिश्रा ने किया.कार्यक्रम को मुख्य अतिथि अंग्रेजी के विद्वान प्रोफेसर नर नारायण अवधेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 27 के सदस्या सुनीता शर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया.

श्री मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधिन में उपस्थित छात्र -छात्राओं एवं सभी लोगों से कम से कम पांच पेड़ लगाने तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील किया.
अन्य वक्ताओं ने भी वर्तमान समय में पर्यावरण सुरक्षा पर प्रकाश डाला और वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया.तत्पश्चात वर्ग नर्सरी से दशम तक के प्रतिभागियों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाया.

 

मौके पर बच्चों के अभिभावक, गणमान्य व्यक्ति तथा सभी शिक्षक मौजूद थे.मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक सुमित कुमार एवं अरुण कुमार झा ने किया.धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार झा ने किया.अतिथियों के द्वारा प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!