“प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर कैरोल सिंगिंग से दे रहे खुशियों के संदेश, तैयारी पूरी..
मुजफ्फरपुर.शहर के गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। ईसाई धर्मावलंबी एक-दूसरे के घर जाकर प्रभु के आगमन का संदेश दे रहे हैं। शनिवार को लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी महागिरजाघर से कैरोल सिंगिंग के साथ यीशु मसीह के संदेशों को घर-घर फैलाया गया। चर्च के फादर विकास विजय ने बताया कि 24 दिसंबर की रात 11:30 बजे से कैरोल गायन और जागरण का मिस्सा होगा.
25 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे से ख्रीस्त जयंती का मिस्सा होगा। 31 दिसंबर की रात 10:30 बजे से धन्यवादी आराधना, मिस्सा और नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। एक जनवरी की सुबह 7:30 बजे से ईश माता मरियम का पर्व मनाया जाएगा। उधर, गोशाला रोड स्थित जैक्सन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च में कैरोल सिंगिंग का आयोजन किया गया। युवाओं की टीम ने प्रभु यीशु मसीह को याद कर गीत गाए। चर्च के फादर अनुग्रह ज्वाय ने बताया कि जन्मोत्सव पर चर्च को सजाया जा रहा है।
24 दिसंबर की शाम 6 बजे से बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। 25 दिसंबर की सुबह 9 बजे से लाइव संगीत व अराधना का कार्यक्रम होगा। प्रस्तुति अविनाश रॉबर्ट एवं उनकी टीम की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रिसमस के लिए चर्च में बड़े स्तर पर मेला का आयोजन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग कैंडल जलाकर प्रार्थना करते है।