दलसिंहसराय के केवटा कॉगपुर चौर से ट्रक पर लोड 236 कार्टून विदेशी शराब जप्त
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा कॉगपुर चौर से पुलिस को बडी कामयाबी मिली है.बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चौर से एक ट्रक पर लोड भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.इसे लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि केवटा में भारी मात्रा में शराब उतरने वाला है.
जिसे लेकर मेरे नेतृत्व में पीटीसी प्रणव कुमार सिंह, एसआई रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस बल द्वारा कॉगपुर चौर में छापेमारी किया.जहाँ डीसीएम ट्रक पाया गया.जिसमें भारी मात्रा में शराब का काटून था.वही पुलिस को देख सभी कारोबारी फरार हो गए.
ट्रक व एक बाईक को जप्त कर थाना लाया गया.जहाँ मिलान करने पर ट्रक पर 236 कार्टून में विदेशी शराब पैक पाया गया. जिसकी कीमत लाखों में है.इस छापेमारी से शराब माफियाओं में खलबली सी मच गई है.वही मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को पकड़ने के लिए छापेमारी कि जा रही है.