Friday, January 24, 2025
Samastipur

“ई-रिक्शा चालक की हत्या से भड़का लोगों का गुस्सा समस्तीपुर-रोसड़ा सड़क जाम

समस्तीपुर.जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया राजेश्वर चौक पर रविवार को समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम कर कल्याणपुर थाना के मुक्तापुर में टोटो चालक गणेश सहनी की हत्या के बाद परिजनों ने शव के साथ मुआवजा राशि भुगतान और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची अंगारघाट पुलिस के अधिकारी और कुछ गणमान्य लोगों ने पीड़ितों को मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिलाकर जाम समाप्त कराने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने नहीं माना।

तब जाकर प्रखंड कार्यालय से आया पारिवारिक लाभ की राशि परिजन को देने के बाद सड़क जाम करीब तीन घंटे बाद समाप्त हुआ। तीन घंटे तक जाम रहने से आवागमन पर काफी असर पड़ा। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव पांडेय, महावीर पोद्दार, समीम मंसूरी सहित लोग उपस्थित थे।

बताते चले कि अंगारघाट थाना के डढ़िया असाधर वार्ड 5 निवासी स्वर्गीय जुगेश्वर सहनी के द्विव्यांग पुत्र गणेश सहनी को मुक्तापुर में शनिवार को अपराधियों ने समस्तीपुर के प्रोपर्टी डीलर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!