कलयुगी मां की करतूत देख कर लोग हैरत,बेटी हुई तो कचरे में फेंक कर भाग गई मां
पटना.मानपुर| मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां की करतूत देख कर लोग हैरत में हैं। जन्म के चंद घंटे के भीतर नवजात बच्ची को इस ठिठुरती ठंड में परिजन नंगे बदन झोले में रख कर सिक्स लेन पुल के नीचे कचरे के ढेर में फेंक कर चले गए। घटना शुक्रवार देर रात 10- 10.30 के बीच की है। शनिवार सुबह लगभग 9 बजे कचरा चुनने वाले किशोर जब बच्चे की रोने की आवाज सुन कर झोले के नजदीक पहुंचे तो वहां मां की ममता को कलंकित करने वाले दृश्य देख हैरत में पड़ गए।
उसने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मासूम को झोले से निकाल कर एक कम्बल पर लेटा दिया गया। मौके पर मौजूद हनुमान मंदिर के पुजारी ने दैनिक भास्कर से कहा कि शुक्रवार देर रात 11 बजे मासूम के रोने की आवाज सुनी, लेकिन भय से बाहर नहीं निकले ।
उन्होंने कहा कि सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंची महिलाओं ने भी बच्ची के रोने की आवाज सुनी। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अपने साथ ले गई। अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि मासूम को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले कर दिया।