“नंबर बंद करने की धमकी देकर 43 लाख ठगे:CBI अधिकारी बताकर मांगे 6 हजार
पटना.टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी और ऑफ इंडिया (TRAI) के नाम पर लोगों के पास फर्जी कॉल आ रहे हैं। साइबर अपराधी प्रोफेशन तरीके से बातचीत कर लोगों को फंसा रहे हैं और पैसों की डिमांड कर रहे है। पटना के लोदीपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग को ऐसा ही कॉल आया। इसके बाद शातिरों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फिर उनके खाते से 43 लाख रुपए अलग-अलग बैंक अकाउंट से मंगवा लिए।
वहीं, पुनाईचक के रहने वाले रोहित ने बताया, ‘दो दिन पहले एक अंजान नंबर से कॉल आया। एक महिला से ऑनलाइन अश्लील बात करने के लिए रिक्वेस्ट करने लगी। मैंने मना कर दिया। बुधवार की सुबह दोबारा से कॉल आया। सामने वाले ने खुद को यूट्यूब का अधिकारी बताया। उसने कहा कि CBI से कॉल जा रहा है रिसीव करो।’
पुनाईचक के रहने वाले रोहित ने बताया कि करने वाले ने खुद को CBI अधिकारी बताकर 6 हजार रुपए की डिमांड की।
CBI अधिकारी बताकर 6 हजार रुपए की डिमांड की
रोहित ने जब कॉल रिसीव किया तो वर्दी में सामने एक शख्स बैठा था। खुद को CBI का अधिकारी बताकर उसने 6 हजार रुपए की डिमांड की। जिस वक्त कॉल आया उस वक्त रोहित शास्त्री नगर थाने पर ही था। कॉल रिसीव करने के बाद रोहित ने जब पुलिस पदाधिकारी से बात कराई तो उसने कॉल कट कर दिया। इसकी शिकायत रोहित ने पुलिस से की है।
कुछ ऐसा ही मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुशांत के साथ भी हुआ। उनको मुंबई से कॉल किया गया। बताया गया कि मुंबई में कई महिलाओं और लड़कियों को आपके नंबर से फोन किया गया है। उनसे अश्लील बातचीत की गई है। अश्लील फोटो भेजने और बात करने के आरोप में मुंबई के विभिन्न थानों में आपके खिलाफ FIR दर्ज है।
जब सुशांत ने कॉल करने वाले शख्स से पूछा कि क्या करना होगा तो उसने डिमांड ड्राफ (DD) बनवाने की बात कही। इसके बाद सुशांत ने जब पटना के लोकल थाने से संपर्क करने की बात की तो उन्हें एक नंबर दिया गया। जब सुशांत ने उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन एक महिला ने रिसीव किया। महिला ने कहा, ‘ये काम साइबर फ्रॉड करने वालों का है। डरने की कोई जरूरत नहीं है।’
TRAI के नाम पर कैसे कर रहे हैं फ्रॉड
रिकॉर्ड ऑडियो कॉल में पहले रिसीव करते यह सुना जा रहा है कि यह कॉल टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से है। आपके नंबर को अगले एक से दो घंटे में बंद कर दिए जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 1 दबाएं, कस्टमर सर्विस की सुविधा के लिए 2 दबाएं। इतना सुनते ही आम लोग घबरा जा रहे हैं।
2 का ऑप्शन सेलेक्ट करते ही सामने वाला प्रोफेशनल तरीके से आपकी पूरी डिटेल्स बताने लगता है। फिर यह कहा जाता है कि इसका समाधान अगले 2 घंटे में कराना अनिवार्य है, नहीं तो आपके नंबर को बंद कर दिया जाएगा। इस नंबर से मुंबई में कई लोगों के साथ फ्रॉड किया गया है। इसके कारण आप पर मुंबई क्राइम ब्रांच कार्रवाई करेगी। इतना सुनते ही लोग डर जा रहे हैं।
इसके नेक्स्ट स्टेप में सामने वाला मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने का हवाला देकर वीडियो कॉल रिसीव करने के लिए कहता है। वीडियो कॉल रिसीव करते ही शातिर, लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ले रहे हैं। उन्हें अलग-अलग तरीके से ब्लैकमेल कर पैसों की उगाही कर रहे हैं। इसी तरह से खाते से भी रिजर्व बैंक का हवाला देकर फ्रॉड कर रहे हैं।
क्या कहते हैं साइबर अधिकारी
साइबर अधिकारी ने बताया, ‘मुंबई क्राइम ब्रांच और TRAI डायरेक्ट आम लोगों को कॉल नहीं करता है। अंजान नंबर से कॉल आए, तो सावधान हो जाएं। पहले रिसीव करने से बचें। रिसीव कर भी लिया है तो वीडियो कॉल बिल्कुल रिसीव मत करें। इसके जरिए किसी तरह का फ्रॉड होता है तो इसकी शिकायत साइबर थाने में या तुरंत 1930/cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।