“अश्लील हरकत के मामले में दारोगा पर केस दर्ज, निलंबित, दरोगा फरार
शाहपुर पटोरी | पटोरी थाना में पदस्थापित दारोगा मो. बलाल खान का युवती के साथ अश्लील हरकत के मामले में पीड़िता के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। वहीं अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि एक केस में अनुसंधान कर रहे दारोगा ने बचाने के लिए झांसा देकर किराए के मकान में बुलाया और अश्लील हरकत किया जिसका पीड़िता ने वीडियो बना लिया था।
स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी होते ही युवती से सम्पर्क कर वीडियो की जांच एवं सत्यता के लिए पूछताछ की गई। वहीं लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई। इस तरह के शर्मसार करने वाली हरकत से स्थानीय प्रशासन के प्रति लोगों में कई तरह के चर्चा की जा रही है। लोगों का कहना है कि अनुसंधानकर्ता द्वारा आरोपी को किराए के मकान पर बुलाना ही संदेह के घेरे में डाल देता है।
जबकि महिला आरोपी को तो महिला पुलिस के सामने ही बयान अथवा पूछताछ की जानी चाहिए थी। अश्लील वीडियो आमजनों के हाथों में पहुंचने पर पुलिसकर्मीयों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई। प्राथमिकी दर्ज होते ही एसपी अशोक मिश्रा ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबन की जानकारी दी।
^आरोपी दारोगा पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है। प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी की डर से आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। – बीके मेधावी, डीएसपी, शाहपुर पटोरी