“सरकारी स्कूल की आठवीं में विशेष परीक्षा में भी फेल होने वाले छात्र नहीं होंगे प्रोमोट,बच्चों की खराब रिजल्ट पर लगेगी रोक
पटना.सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठवीं की विशेष परीक्षा में भी किसी बच्चे को अगर ई-ग्रेड मिलता है तो उन्हें आगे की कक्षा में प्रोमोट नहीं किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं से आठवीं के बच्चों के शैक्षणिक रिजल्ट बेहतर करने के उद्देश्य से वार्षिक परीक्षा में कम ग्रेड पाने वाले बच्चों को प्रोमोट नहीं किया जाएगा। कक्षा पांचवीं से आठवीं के बच्चों को खराब वार्षिक रिजल्ट आने पर भी बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिया जाता था। इसका असर आगे की कक्षा में बच्चों की खराब रिजल्ट पर पड़ रहा था।
ई ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्रों को एक माह के बाद विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी : जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे बच्चे जिन्हें कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में ई ग्रेड प्राप्त होगा उनके लिए एक माह के बाद विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय के नए आदेश के अनुसार अब कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में ई ग्रेड पाने वाले बच्चों को आगे की कक्षा में प्रोमोट नहीं किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि खराब ग्रेड मिलने के बाद भी बच्चों को आगे क्लास में प्रोमोट करने की वजह से आगे की कक्षा में उन्हें पढ़ाई में कठिनाई होती है और रिजल्ट भी बेहतर नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में ई ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों की विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस विशेष परीक्षा के लिए कम ग्रेड पाने वाले बच्चों की बेहतर तैयारी के लिये प्रत्येक स्कूल के चयनित शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक बच्चे विशेष परीक्षा में पास कर सकें।