Wednesday, January 22, 2025
Patna

“महिला संवाद यात्रा’ भी होगी:23 दिसंबर से ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे सीएम नीतीश

पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर निकलेंगे। 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण (बेतिया) से यात्रा शुरू होगी। 23 की रात सीएम, वाल्मीकिनगर में ठहरेंगे। 24 को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) की यात्रा के बाद वो वापस पटना लौट आएंगे। फिर 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी, 27 को मुजफ्फरपुर और 28 को वैशाली जाएंगे। तीनों दिन मुख्यमंत्री शाम में पटना लौट आएंगे।

यात्रा का पहला चरण 28 दिसंबर को खत्म होगा। समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री और वहां के स्थानीय लोग रहेंगे। सीएम सचिवालय ने कहा कि ‘महिला संवाद यात्रा’ भी होगी। वो ग्रामीण विकास विभाग का कार्यक्रम है। महिला संवाद यात्रा में जिलों के प्रभारी मंत्री, संबंधित विभागों के अधिकारी रहेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!