Wednesday, January 22, 2025
Patna

“पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन,जल और हरियाली से जीवन सुरक्षित होगा: सीएम

पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जल और हरियाली सुरक्षित रहेगा, तभी जीवन सुरक्षित होगा. जल और हरियाली के बीच ही जीवन संभव है. इसको लेकर हमलोगों ने वर्ष 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री ने ये बातें शुक्रवार को पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन करने के बाद विभिन्न स्टॉल का भ्रमण करने के दौरान कहीं. सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट के तत्वावधान में लगाया गया पटना पुस्तक मेला छह से 17 दिसंबर तक चलेगा.

 

पटना पुस्तक मेला में इस बार की थीम ””””पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो अभी”””” रखा गया है. पुस्तक मेला में लगायी गयी पेंटिंग प्रदर्शनी और विकसित भारत @ 2047 फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. पुस्तक मेले के आयोजक मंडल ने मुख्यमंत्री को पौधा एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत किया.

मुख्यमंत्री ने पटना पुस्तक मेला प्रांगण में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रम संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और श्रम संसाधन विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल का उद्घाटन किया. इन दाेनों स्टॉल में तकनीकी शिक्षा,नवाचारों, श्रमिकों के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों प्रदर्शित किया गया है.

 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा लोगों को विशेष भू-सर्वे के संबंध में दी जा रही सेवाओं और सहूलियत के संबंध में दीपक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. कैथी लिपि की पुस्तिका का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रिलीज की गयी कैथी लिपि की पुस्तिका का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अवलोकन किया. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को इस पुस्तिका की विशेषता के बारे में बताया कि बिहार में सभी तरह की प्रचलित कैथी लिपि का इस पुस्तिका में समावेश किया गया है. इसके अलावा भूमि सर्वेक्षण से संबंधित सर्वे प्रश्नोत्तरी भी यहां उपलब्ध है.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर पद्मश्री आरके सिन्हा, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित पटना पुस्तक मेला के आयोजक मंडल सहित बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी उपस्थित थे.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!