Thursday, December 26, 2024
EducationPatna

“BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे पप्पू यादव:कहा- री एग्जाम पर नोटिस जारी करे आयोग, नहीं तो बंद होगा बिहार

“BPSC 70thPT:पटना.पटना के गर्दनीबाग में BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचे थे। जहां पुलिस ने कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज कर दिया। देर रात करीब 10 बजे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव एक बार फिर धरनास्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों के साथ धरना पर पर बैठ गए। वहीं, गुरु रहमान भी छात्रों के समर्थन में देर शाम करीब 4 बजे धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बिना नाम लिए खान सर को रंगा सियार बता दिया।

देश की सभी बड़ी पार्टियों को आगे आना चाहिए

पप्पू यादव ने कहा कि लाठीचार्ज में एक बच्ची का हाथ टूट गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि अपने पुलिस पर अंकुश लगाइए। छात्रों को लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने दीजिए। सभी एमपी-एमएलए से मांग करते हैं कि आपलोग नीतीश कुमार से मिलिए और उनके सामने इन तमाम बातों को रखिए।देश के सभी बड़ी पार्टी आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, खड़गे और प्रियंका गांधी इसमें आगे बढ़कर आए। यह बस पेपर लीक की बात नहीं है। आगे से कैंडीडेट्स का भविष्य बर्बाद न हो इसे हमें देखना चाहिए।

अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आगे कहा कि 4 जनवरी को री-एग्जाम लेने की बात कही गई है। पूरी एग्जाम रद्द करना चाहिए। हम चाहते हैं कि सभी छात्र यूनियन को मिलकर जनवरी के पहले हफ्ते में रेल रोको सड़क जाम का निर्णय शनिवार और रविवार के दिन करना चाहिए। जिस दिन बच्चों का स्कूल बंद हो उस दिन हमें बिहार बंद का ऐलान करना चाहिए।

हाथ काटने की चेतावनी

इससे पहले करीब बुधवार शाम 4 बजे के करीब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले गुरु रहमान भी छात्रों के बीच पहुंचे थे। उन्होंने बिना नाम लिए खान सर को रंगा सियार बता दिया। गुरू रहमान ने कहा कि पीएमसीएच में कोई भी शिक्षक कैंडिडेट्स से मिलते हुए रील्स बनाया तो उनका हम हाथ काट देंगे। कुछ दिन पहले प्रदर्शन के दौरान एक कैंडिडेट की तबीयत बिगड़ी थी। जिसे देखने के लिए खान सर पीएमसीएच पहुंचे थे।

छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बुधवार को BPSC ऑफिस के सामने कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज किया गया है। 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कैंडिडेट्स अपनी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में पिछले 9 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

आयोग कार्यालय के बाहर पुलिस ने कैंडिडेट्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
प्रदर्शन में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने रोते हुए कहा कि ‘पुलिस की लाठी से चोट लगी है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पिटाई की गई है। वहां से भगा दिया गया है।’ एक वीडियो में दिख रहा है कि अभ्यर्थी हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि हम लोग आतंकवादी हैं सर, जो इस तरह से किया जा रहा है।

बिहार बंद का ऐलान

पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव ने 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद करने का ऐलान किया है। चेतावनी देते हुए बुधवार को निर्दलीय सांसद ने कहा कि ‘अगर सरकार ने पूरी BPSC की परीक्षा कैंसिल नहीं कि तो 1 जनवरी को हम बिहार बंद करेंगे।’

पूर्णिया में पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार बंद का ऐलान किया है।
BPSC अभ्यर्थी के सुसाइड के लिए आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए खूब बरसे। हाईकोर्ट की बेंच से पूरे प्रकरण की जांच की मांग की। बुधवार को पप्पू यादव ने अर्जुन भवन स्थित सांसद आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘BPSC में लगभग 500 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। जिस बच्चे ने आज सुसाइड किया, वो एक कोचिंग का स्टूडेट था।’

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!