दलसिंहसराय:एक दिवसीय टी -20 क्रिकेट मैच में न्यायधीश 11 ने अधिवक्ता 11 को 96 रन से हराया,मैन ऑफ़ द मैच बने एडीजे शशिकांत
दलसिंहसराय,अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के 22वे स्थापना दिवस के अवसर पर न्यायधीश 11 बनाम अधिवक्ता 11 के बीच एक दिवसीय टी -20 क्रिकेट महामुकाबला का आयोजन छात्रधारी उच्च विद्यालय के प्रांगण मे किया गया.मैच से पूर्व दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से एसडीओ प्रियंका कुमारी , जिला परिषद सदस्य सुनीता शर्मा के साथ अन्य लोगों ने परिचय प्राप्त किया.
20 ओवरों के निर्धारित मैच मे टॉस न्यायधीश 11 के कप्तान एडीजे शशिकांत राय ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 20 ओवरों मे न्यायधीश 11 की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 259 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यायधीश 11के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सार्वाधिक रन न्यायाधीश सोनू कुमार ने 78, सोनू ने 61 एवं अशोक कुमार गुप्ता ने 32 रनों का योगदान दिया.अधिवक्ता 11 की तरफ से गेन्दबाजी करते हुए अभिषेक भट ने 2 आदिल एवं प्रभात चौधरी ने 1-1 विकेट लिया.
इसके जबाब मे उतरी अधिवक्ता 11 ने 19.1 ओवरों मे सभी विकेटो के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई.इस तरह न्यायधीश 11 ने इस मैच को 96 रनों से जीत लिया.अधिवक्ता 11 की तरफ से विकास ने 43,आदिल ने 42 और प्रभात कुमार चौधरी ने 24 रनों का योगदान दिया.न्यायधीश 11की तरफ से एडीजे शशिकान्त राय ने 3 विकेट , सौरभ ने 2 विकेट लिया.
मैन ऑफ़ द मैच एंव बेस्ट बॉलर का ख़िताब एडीजे शशिकांत राय,बेस्ट बैटर न्यायाधीश शानू एवं बेस्ट फिल्डर सोनू को आये अतिथियों द्वारा दिया गया.मैच के समाप्ति के बाद बिजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी एसडीओ प्रियंका कुमारी,जिला परिषद् सुनीता शर्मा, प्रॉपराइटर सूर्या इंटरप्राइजेज चंदा रानी के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया.
मैच के दौरान मुख्य रूप से डीएसपी विवेक कुमार शर्मा,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर, सचिव प्रभात कुमार चौधरी, एवं अन्य जगहों के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव एवं मुख्य रूप से दिलीप कुमार चौधरी,नन्द कुमार चौधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता नवल किशोर सिंह एवं शिव शंकर प्रसाद वर्मा, संजय सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे.अम्पायर की भूमिका मे उमेश राय, संतोष राय ने स्कोरर माधव चौधरी, उधघोस्क गौतम कुमार उपस्थित थे. आयोजन समति मे मुख्य रूप से मो नबाब,अंकित जायसवाल, कुणाल मणि, रवि राज एवं शशि चौधरी सहित कई दर्शक मौजूद थे.