“कोरोना स्पेशल नहीं अब रेगुलर ट्रेन:विक्रमशिला 11.55 बजे तो वंदे भारत 03.05 बजे खुलेगी, देखे लिस्ट
भागलपुर.रेलवे ने नए साल यानी एक जनवरी से ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। कोरोना में शून्य के साथ स्पेशल चल रही लोकल ट्रेनों को रेगुलर किया गया है। विक्रमशिला एक्सप्रेस अब दोपहर 12 बजे नहीं बल्कि पांच मिनट पहले 11.55 बजे रवाना होगी। भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 03.20 की जगह 03.05 पर रवाना होगी। 20 मिनट पहले रात नौ बजे हावड़ा पहुंचेगी।
हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत ट्रेन 15 मिनट पहले दोपहर 01.50 बजे आएगी। 22948 सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच मिनट बाद 06.50 पर खुलेगी। 13401 दानापुर इंटरसिटी सुबह 05.25 बजे खुलेगी। 13419 जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर 02.05 पर रवाना होगी। इसी के साथ ट्रेनों के समय में बदलाव मुंगेर, जमालपुर, मालदा, किऊल जैसे स्टेशनों में किया गया है। ट्रेनों के समय में बदलाव की सारी जानकारी सेंट्रल रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) के एनटीईएस (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) से ली जा सकती है।
ट्रेन- नंबर पहले- नया नंबर
भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर- 03440/39- 53030/29
जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर- 05415/16- 53415/16
साहिबगंज-भागलपुर डेमू- 03037/38- 73419/20
भागलपुर-जमालपुर डेमू- 03459/60- 73435/36
गोड्डा-भागलपुर डेमू- 03481/82- 73401/02
भागलपुर-जमालपुर डेमू- 03405/06- 73429/30
हंसडीहा-भागलपुर डेमू- 03441/42- 73441/42
भागलपुर-हंसडीहा डेमू- 03444/43- 73444/43
हंसडीहा-भागलपुर डेमू- 03445/46- 73445/46
बांका-भागलपुर डेमू- 03447/48- 73447/48
भागलपुर-बांका डेमू- 03449/50- 73449/50
ट्रेनों के समय और पैसेंजर गाड़ियों के नंबर में बदलाव हुआ है। एक जनवरी से सूचना के अनुसार प्रभावी होंगे। यात्रियों को स्टेशन व रेलवे की वेबसाइट व पोर्टल से समय की जानकारी लेनी चाहिए। – शिव कुमार प्रसाद, एडीआरएम