“कंप्यूटर संस्थान के संचालक को ट्रक ने कुचला,मौत: समस्तीपुर में ट्रक ने बुलेट में मारी थी टक्कर
समस्तीपुर के मुसरीघरारी मुख्य पथ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कू स्थान के पास एक ट्रक चालक ने बुलेट सवार युवक को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है।
वो शहर के बीआरबी कॉलेज के पास साइबर जंक्शन नामक कंप्यूटर संस्थान का संचालन करता था। घटना के विरोध में लोगों ने समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ पर जमकर देर रात तक बवाल मचाया। हालांकि बाद में पहुंची पुलिस में लोगों को समझा मुझा कर मामला शांत कराया।
अमित रात अपना प्रतिष्ठान बंद करने के बाद अपनी बुलेट से घर भमरूपुर के लिए निकले थे इसी दौरान नक्कु स्थान के पास सड़क किनारे खड़ी एक माया के चालक ने वहां का गेट खोल दिया जिसे बुलेट सवार टकरा गया और सड़क पर गिर पड़ा इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे कुचल डाला। जिसे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । इस घटना के बाद ट्रक चालक सड़क पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया । जिससे समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया गया है कि युवक के पिताजी समस्तीपुर के पीएचईडी विभाग में कार्यरत थे। रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने भमरपुर में जमीन खरीद कर मकान बनाया था मूलतः वह नालंदा के रहने वाले हैं।
रात तक घंटों भर रहा सड़क जाम
लोगों ने देर रात तक समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ को जाम रखा, जिससे इस पथ पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। तब जाकर यातायात बहाल हुआ। लोग आए दिन हो रहे हादसे के कारण परेशान थे। इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे।मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने बताया कि ट्रक की ठोकर से युवक की मौत हुई है। युवक अपनी बुलेट बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे के शिकार हो गए। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।