“मोतीपुर में खुलेगा डेडिकेटेड पावर सब स्टेशन:औद्योगिक क्षेत्र व मेगा फूड पार्क समेत 1000 फैक्ट्रियों को मिलेगी बिजली
मुजफ्फरपुर.मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों को बिना बाधा बिजली मिलेगी। इसके लिए मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में डेडिकेटेड पावर सब स्टेशन खुलेगा। 33/11 केवी की क्षमता वाले सब पावर स्टेशन के लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने जमीन आवंटित की है। प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में बियाडा के अधिकारियों ने पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन की मंजूरी दी है।
पावर सब स्टेशन से फूड पार्क, लेदर क्लस्टर व औद्योगिक क्षेत्र को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड पावर सब स्टेशन का निर्माण कराएगी। इसके लिए 60 मीटर लंबी व 40 मीटर चौड़ी जमीन नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। जमीन 34 हजार 877 वर्गफीट क्षेत्रफल की होगी। मोतीपुर क्लस्टर के महबल में पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा। पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है।
पावर सब स्टेशन से एक हजार फैक्ट्रियों को बिजली मिलेगी। मोतीपुर के बरियारपुर में 144 एकड़ जमीन पर मेगा फूड पार्क संचालित है। यह पूर्वी भारत में सबसे बड़ा फूड पार्क है। मेगा फूड पार्क में कोल्ड स्टोरेज व पैकेजिंग सेंटर संचालित होगा। यहां पर आठ हजार वर्गफीट में माइक्रो शेड खुलेगा। यह प्लग एवं प्ले मोड पर काम करेगा। माइक्रो शेड उद्यमियों को आवंटित होगा। यहां बिजली व तकनीक आदि सुविधाएं उद्यमियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। मोतीपुर में लेदर क्लस्टर भी निर्माणाधीन है। यहां पर ब्रांडेड कंपनियों की तरह उद्यमी जूते, चप्पल, बैग, बेल्ट व पर्स आदि का उत्पादन करेंगे। मोतीपुर में दो इथेनॉल फैक्ट्री संचालित है। पावर सब स्टेशन बनने से फैक्ट्रियों को उत्पादन बढ़ाने का अवसर मिलेगा।