Sunday, January 19, 2025
Patna

“बिहार में पहली बार नेशनल जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता शुरू,800 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग 

“बिहार :पाटलिपुत्र खेल परिसर में हो रहा आयोजन 800 से ज्यादा खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल पटना. बिहार में पहली बार दो से पांच दिसंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में संचालित ””32वीं नेशनल जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25”” का सोमवार को शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, सहायक निदेशक संजय कुमार, फेंसिंग एसो ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष रामा शंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष बशीर अहमद खान ने किया.

 

 

मौके पर मुख्य अतिथि रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि फेंसिंग में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार बिहार में आयोजित हो रही है. यह बिहार के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 29 राज्य और केन्द्र शासित क्षेत्रों के 800 से ज्यादा अंडर 20 के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों के लिए है.

 

 

इधर सोमवार को तलवारबाजी के फॉयल इंडिविजुअल इवेंट में हरियाणा के सचिन ने स्वर्ण, एसएससीबी के संसम हिमेश सिंह ने रजत, मणिपुर के ओणम दिनेश व कंगबम दिनेश ने कांस्य पदक हासिल किया. मौके पर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, बिहार फेंसिंग एसोसिएशन की उपाध्यक्ष मधु शर्मा व साइक्लिंग एसो के सचिव कौशल सिंह आदि मौजूद रहे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!