Wednesday, January 22, 2025
Patna

साइंटिफिक सेमिनार में होमियोपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. प्रतीक को मंत्री ने किया सम्मानित

पटना।हाजीपुर.भारतीय होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ग्रेटर यूनिट हाजीपुर के अध्यक्ष व जीडी मेमोरियल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज पटना से ए डी के छात्र डॉ प्रतीक यशस्वी को पटना के विद्यापति भवन में होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार ब्रांच एवं जीडी मेमोरियल ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में हुए साइंटिफिक सेमिनार में होमियोपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

बताते चले कि डा प्रतीक हाजीपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ सुरेश चंद्र वर्मा के पौत्र है जिन्होंने होम्योपैथी के विकास में अहम योगदान दिया था। डा प्रतीक के हाजीपुर में प्रत्येक सप्ताह में एक दिन अलग अलग स्थान पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करते है।

इस सेमिनार में देश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामजी सिंह, एनआईएच कोलकाता के प्रिंसिपल डॉ सुभाष सिंह, एनसीएच दिल्ली के डॉ आनंद चतुर्वेदी, एचएमएआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ रजत द्विवेदी,डॉ एम के साहनी, केंट होमियोपैथी कॉलेज प्राचार्य डॉ जितेंद्र सिंह के मौजूदगी में अवॉर्ड से नवाजा गया।

अवॉर्ड मिलने पर भाजपा नेता डॉ अजीत सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष कामेश्वर कुमुद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील दास, राजद जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दस, डा रंजन, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री विवेक रंजन, डा कुमार गौरव, डा आयुष सिंह, डा सुधीर कुमार, ई कुमार विवेक गौरव आदि ने डा प्रतीक को बधाई दी।

maahi Patel
error: Content is protected !!