“शादी करो, नहीं तो अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा:प्रेमी की धमकी से परेशान छात्रा ने लगाई फांसी
बेगूसराय में प्रेमी से परेशान एक नाबालिग (17) प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वो 10वीं क्लास की छात्रा थी। प्रेमी अवधेश (20) पर आरोप है कि वह नाबालिग पर शादी का प्रेशर बना रहा था। लड़की ने जब मना किया को आरोपी उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।जानकारी के मुताबिक, लड़की रिश्ते में आरोपी की मौसी लगती थी। इसी वजह से वह उससे शादी करना नहीं चाहती थी। शादी से इनकार करने पर अवधेश ने नाबालिग के घर आकर उसके साथ गाली-गलौज भी की थी। लड़की के जीजा का कहना है कि इससे परेशान होकर लड़की ने अपनी जान दे दी।
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की बीते चार साल से अपनी मौसेरी बहन के घर बेगूसराय में रह रही थी। वह वहां मैट्रिक की तैयारी कर रही थी। मौसेरी बहन के पति सऊदी अरब में रहते हैं। घर पर बहन अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती है। उनके साथ रहने और देखभाल के लिए उसे यहां लाया गया था।लड़की के जीजा ने बताया ‘करीब डेढ़ साल से पड़ोस में रहने वाले अवधेश से उसका अफेयर चल रहा था। वह रिश्ते में लड़की का भतीजा लगता था। काफी दिनों से उससे बातचीत हो रही थी। लड़के ने कई बार नाबालिग का वीडियो भी बनाया था, जिसे लेकर वह लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था।’
‘वो वीडियो बनाकर कहता था कि हमसे शादी नहीं करोगी तो गांव-समाज और सोशल मीडिया पर तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। इसी दबाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। इसके बाद हम लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।’ हालांकि, पुलिस का कहना कि परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसपी मनीष ने बताया, ‘लड़की के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना परिजनों की ओर से दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’