जदयू नेता की बहू ने लगाया प्रताड़ना का आरोप:कहा- पति और सास ने घर में बंदकर आग लगाकर की जान लेने का प्रयास
समस्तीपुर.समस्तीपुर में जदयू नेता रविंद्र रजक की पुत्रवधू पूजा कुमारी ने महिला थाना में आवेदन देकर अपने पति और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बुधवार देर शाम महिला थाना में दिए गए आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि उसके पति जितेंद्र कुमार रजक व सास ने उसे घर में बंद कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के सहयोग से उसकी जान बच गई।
आवेदन में पीड़ित महिला पूजा कुमारी ने बताया गया है कि साल 2009 में उसकी शादी जदयू नेता रविंद्र रजक के पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ हुई थी। दोनों का दो बच्चा भी है। शुरुआत से ही उनकी सास और पति उसे नहीं चाहते थे।हमेशा प्रताड़ित किया करते थे। जिस कारण कोर्ट में भी मामला गया था।
वो मायके रहने लगी लेकिन बाद में पति उसे बुलाकर ससुराल ले आए लेकिन लगातार प्रताड़ित किए जाने के बाद पति ने करीब 3 साल पहले चकनूर मोहल्ला के पास एक किराए का मकान लेकर रखने लगे। सब ठीक-ठाक चल रहा था। इस साल नवंबर में पति जितेंद्र कुमार अचानक डेरा छोड़कर अपनी मां और बहन के पास चले गए। जिसके बाद मकान मालिक घर खाली करने को कहने लगे।
घर में बंद करके पति ने लगाई आग
महिला ने बताया कि पति के चले जाने के बाद 9 दिसंबर को उनके पति को जानने वाले तीन चार लोग घर आकर ससुराल पहुंचा देने की बात कर अपने साथ ले गए लेकिन साथ ले जाकर पचरुखी चौड़ में छोड़ दिया। वो किसी तरीके से ससुराल धर्मपुर पहुंची और वहीं रहने लगी।
इसी दौरान सूचना मिलने पर पति वहां पहुंचे और उनके घर के बाहर से किवाड़ में ताला लगा दिया और आग लगाकर फरार हो गए। वो किसी तरह कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर भागी। शोर करने पर गांव के लोग पहुंचे जिसके बाद उसकी जान बच पाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से समझा बुझाकर वापस लौट गई। जिसके बाद वो महिला थाना में आवेदन देने पहुंची।
इस मामले में महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी ने बतलाया कि पूजा कुमारी नामक एक महिला द्वारा अपने पति और सास के खिलाफ आवेदन दिया गया है आवेदन की जांच की जा रही है जांच उपरांत इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।