Saturday, January 11, 2025
New To India

आईटी की छात्रा शिवानी को मिला बेस्ट पेपर राइटिंग अवार्ड, दिया बधाई

मुजफ्फरपुर| एमआईटी के आईटी विभाग के 2021-25 बैच की छात्रा शिवानी को नॉर्थ बिहार से विकसित भारत पर आयोजित नेशनल सेमिनार में बेस्ट पेपर राइटिंग के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. एमके झा ने शिवानी को पार्टिसिपेशन अवार्ड दिया। भारतीय शिक्षण मंडल ने यूजी, पीजी व पीएचडी छात्रों और 40 वर्ष से कम उम्र के पेशेवरों सहित सभी श्रेणियों के व्यक्तियों के लिए एक शोध पत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

प्रतिभागियों ने आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराया और अपने पर्चे ऑनलाइन जमा किए। विभिन्न क्षेत्रों के चयनित उम्मीदवारों को 7 अक्टूबर को दरभंगा में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था। कुल 37 चयनित उम्मीदवारों को प्रेरक पहल से जुड़ने के लिए नवंबर में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।

maahi Patel
error: Content is protected !!