“बरौनी रिफाइनरी के स्थापना दिवस पर पेट्रोलियम मंत्री को निमंत्रण,15 जनवरी को कार्यक्रम
“बरौनी रिफाइनरी:।बेगूसराय.बिहार के इकलौते रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी का 60वां वर्षगांठ समारोह ऐतिहासिक होगा। 15 जनवरी 2025 को बरौनी रिफाइनरी अपने स्थापना का 60 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को विशेष बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आने की संभावना है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज उन्हें बेगूसराय आने का निमंत्रण दिया है। हरदीप सिंह पुरी के आगमन से रिफाइनरी में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा होगी और औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया कि इस आयोजन के दौरान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन की संभावनाओं को मूर्त रूप देने पर भी विचार किया जाएगा। रिफाइनरी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। बल्कि युवा वर्ग के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया बरौनी रिफाइनरी का न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। बरौनी रिफाइनरी देश ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल की पेट्रोलियम जरूरत को भी पूरा करती है।
इस अवसर पर स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति भी अपेक्षित है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पु, मृत्युंजय वीरेश, सुनील सिंह, जिला महामंत्री कुंदन भारती, राकेश पांडेय, रामप्रवेश सहनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सन्नी, जिला मंत्री अमित देव, संजन जायसवाल, राकेश रौशन, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार, अमित कुमार एवं अन्य कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।