“सीएम के कार्यक्रम के लिए बिलौटी में 15 योजनाओं के कार्य में आई है तेजी,प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज
बेगूसराय.शाहपुर.स्थानीय शाहपुर प्रखंड के बिलौटी पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। पंचायत में संचालित होने वाली सभी योजनाओं में विकास कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। शाहपुर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया कि बिलौटी पंचायत में कुल 15 विकास योजनाओं का कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। कुछ विकास योजनाओं पर कार्य शुरू है। कुछ जल्द शुरू होने वाला है। इन विकास योजनाओं में पंचायत सरकार भवन, फायर बिग्रेड भवन, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, अमृत सरोवर, खेल मैदान, पंचायत के मध्य विद्यालय और हाई स्कूल का नवीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र, ओपेन जिम, जीविका भवन, रोड का नवीकरण, कैरियर एवं परामर्श केंद्र, पब्लिक लाइब्रेरी, बत्तख शेड, वृक्षारोपण और सोलर लाइट योजना शामिल है। ये सारी योजनाओं के पूरी हो जाने से पंचायत के लोगों की सुविधाएं काफी बढ़ जाएगी।
फायर स्टेशन बनने से अगलगी की रोकने में मिलेगी मदद बिलौटी गांव में फायर स्टेशन बनने से प्रखंड में अगलगी की घटना रोकने में काफी मदद मिलेगी। कई वर्षों से फायर स्टेशन के लिए जमीन नहीं उपलब्ध होने से ये भवन बनाने का योजना लटका हुआ था। लेकिन मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को देखते हुए फायर स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। और भवन का काम भी जल्द शुरू होने वाला है। इस नया और आधुनिक फायर स्टेशन भवन के बनने से कई सारी सुविधाएं भी प्रखंड को मिल जाएंगी और अगलगी की घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ी की पहुंचने की रिस्पांस टाइम में भी काफी कमी आएगी।
^शाहपुर प्रखंड के बिलौटी पंचायत में क्लस्टर योजनाओं सहित सभी सरकार द्वारा संचालित विकास कार्य पंचायती राज और मनरेगा द्वारा कराया जा रहा है। इससे पंचायत के लोगों को काफी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। – शत्रुंजय कुमार सिंह, बीडीओ, शाहपुर।