समस्तीपुर में 77 पर इंटर और 78 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा
समस्तीपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर व मैट्रिक परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. केंद्रों के भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट भी बोर्ड ऑफिस को भेज दी गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक इंटर परीक्षा के लिए 77 व मैट्रिक परीक्षा के लिए 78 केंद्र बनाए गए है. जिसमें मॉडल परीक्षा केंद्र के अलावा छात्राओं के लिए अलग परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है. नकल रहित परीक्षा की तैयारी में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग जुट गया है.
बोर्ड ने इस बार केंद्र का नाम, एक पाली में अधिकतम आवासन, परीक्षा केंद्रों की संख्या, कक्षावार आवासन, आवासन के अनुरूप केंद्र पर उपलब्ध उपस्कर के अतिरिक्त उपस्कर की जरूरत, मूलभूत सुविधा शौचालय, पेयजल, बिजली, चाहरदीवारी, केन्द्राधीक्षक के संस्थान का बैंक खाता संख्या, सहायक केन्द्राधीक्षक और केंद्र पर सहयोग के लिए तीन अतिरिक्त शिक्षकों के नाम, मोबाइल नंबर, एन्ड्रायड एप संचालन के लिए जानकार कंप्यूटर शिक्षकों के नाम, प्रश्नपत्र संवाहक का नाम और मोबाइल नंबर आदि से संबंधित जानकारी मांगी है.
शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में कहा गया था कि इस बार से मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा के लिए कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. इस कारण जिला शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ गयी थी. शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाने के फैसले पर पुनर्विचार किया. फिर समीक्षा के बाद कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया. इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी से मैट्रिक व इंटर दोनों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी है. शहर से दूर के प्रखंडों में भी 10 से 18 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्र बने हैं.